v मोदी से 2 कदम आगे योगी - उत्तर प्रदेश में वीआईपी कल्चर पूर्णतः बंद | Stillunfold

मोदी से 2 कदम आगे योगी - उत्तर प्रदेश में वीआईपी कल्चर पूर्णतः खत्म

हाल ही में

7 years ago
मोदी से 2 कदम आगे योगी - उत्तर प्रदेश में वीआईपी कल्चर पूर्णतः खत्म

हाल ही में पीएम मोदी ने देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर पहल की थी। गौरतलब है कि 1 मई से सरकारी अधिकारियो की गाडी पर लाल बत्ती नहीं लगेगी, लेकिन पीएम के इस फैसले को सुनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने तो 21 अप्रैल से ही यूपी में लाल बत्ती पर बैन लगा दिया। साथ ही योगी ने कई ओर वीआईपी कल्चर को समाप्त कर दिया है।

लाल और नीली दोनों बत्तियों पर ब्रेक

Source = Cdn

मोदी के फैसले को योगी ने यूपी में 10 दिन पहले ही लागू कर दिया है। अब योगी के आदेश अनुसार पूरे राज्य में 21 अप्रैल से ही प्रशासनिक अधिकारी लाल और नीली बत्ती नहीं लगा पाएंगे। यह सब उन्होंने गुरुवार शाम विभागों की प्रेजेंटेशन मीटिंग के दौरान कहा। 

जेल में वीआईपीगीरी नहीं चलेगी

Source = Sabrangindia

योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में अक्सर ऐसा सुनने को मिलता रहा है कि माफिया डॉन जेल में भी सुख-सुविधापूर्ण जीवन बिता रहे थे ओर तो ओर उन्हें फोन का बेधड़क इस्तेमाल करने की छूट भी थी। परन्तु योगी ने कहा कि अबसे ऐसा नहीं चलेगा राज्य भर की जेलों में बंद सभी माफिया डॉन और सामान्य अपराधियों को एक जैसा खाना और अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

मुलायम के घर पड़ा बिजली विभाग का छापा

Source = Indianexpress

योगी आदित्यनाथ के राज्य में कोई नहीं बच सकता है। बड़े से बड़े नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है। कुछ सूत्रों के मुताबित इटावा में मुलायम के घर के लिए 5 किलो वाट के कनेक्शन की मंजूरी थी लेकिन 40 किलो वाट यूज किया जा रहा था और मुलायम पर करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है। बिजली को लेकर शिकायत मिलने के बाद जांच टीम मुलायम के घर भी पहुंच गई है।

अधिकारियो को निर्देश

यूपी की सत्ता संभालते ही योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की दफ्तरों में अनुशासन बरता जाये। अधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि लोगों की शिकायतें सुनें और उन पर तुरंत कार्रवाई करें।

कानून व्यवस्था दुरुस्त

Source = Ndtvimg

यूपी पुलिस उनके ढीले रवैये को लेकर हमेशा से बदनाम रही है। इसलिए कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए योगी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे रोज एक घंटे पैदल चलकर जनता की समस्याओं को जानें और उन पर कार्रवाई करें। इतना ही नहीं योगी ने महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में एंटी रोमियो दस्ते भी बनवाये है।

तीन तलाक पर बड़ा फैसला

Source = Newshunt

तीन तलाक का मुद्दा आजकल काफी चर्चा में चल रहा है। एक और जहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओ को न्याय मिलेगा, वही यूपी के योगी भी इस मामले में चुप नहीं है। 

यूपी सरकार मुस्लिम महिलाओं के ट्रिपल तलाक वाले मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर दिख रही है। गौरबतल है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आपको बता दे कि योगी सरकार तीन तलाक की शिकार तलाकशुदा महिलाओं के लिए आश्रय गृह बनाने की तैयारी में है। ये आश्रय गृह वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनवाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार निःशक्त महिलाओं की मदद के लिए रानी झांसी योजना चलाती है। अब सरकार अब इस योजना के जरिए ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देने का सोच रही है। यह प्रारूप जल्द ही कैबिनेट में रखा जायेगा। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं पहुंची हैं, जो की तीन तलाक से पीढ़ित है।


यश भारती सम्मान की जांच के आदेश

Source = Edristi

योगी ने कहा है कि सपा सरकार में दिए गए यश भारती पुरस्कार की अच्छे से जांच की जाये कि ये पुरस्कार किन आधारों एवं मापदंडों पर दिए गए है। इस संबंध में बाद में जरूरी कार्रवाई भी की जाये।

योगी ने कहा कि पुरस्कार देते वक्त उसकी गरिमा का भी ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने गरीब व वृद्ध कलाकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन बढ़ाने के निर्देश भी दिए।


Comment