v
भारतीय नागरिक उज्मा जो पाकिस्तान में जबरन शादी क...
भारतीय नागरिक उज्मा जो पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई थी वो वापस भारत लौट आयी है। भारत आने के बाद वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिली और मीडिया के सामने आयी। जहाँ उन्होंने अपनी आप बीती बताई। उज्मा ने पाकिस्तान में अपने ऊपर हुए अत्याचार की दस्ता बया करते हुए कहा कि "पाक मौत का कुआं है जहां एक बार चले गए तो वापस नहीं आ सकते।"
उज्मा ने बताया कि पाकिस्तान के एक शख्स ने उनसे धोखे से शादी कि और उन्हें धमकिया भी दी गयी। साथ ही साथ प्रताड़ित भी किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाना बहुत आसान है, पर पाक एक मौत के कुए के समान है जहाँ से कोई निकल नहीं सकता।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की उज्मा ने खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि
"सुषमा मैम को जितना भी धन्यवाद दूँ, उतना कम है। वो मुझे हमेशा दिलासा देती थी कि तुम्हे कुछ नहीं होगा, तुम भारत की बेटी हो, इससे मुझे बहुत हौसला मिला और आज में यहाँ इन्ही के प्रयासों की बदौलत ही सही सलामत कड़ी हूँ।"
उज्मा ने कहा कि पाकिस्तान बहुत अच्छा है ऐसा जो मुस्लिम लड़कियां सोचती है और अरेंज मैरेज कर वहां जाती हैं, आज वो भी रो रही है। वह भी भारत वापस आना चाहती है। उज्मा ने बताया कि वहां एक - एक घर में दो-तीन-चार पत्नियां हैं। मुझे गर्व है अपने देश पर। यहां जो भी है, फ्रीडम है। उज्मा ने कहा कि पाकिस्तान में महिलाये ही नहीं आदमी भी सुरक्षित नहीं है।
उज्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं। उन्होंने कहा,
"मुझे हिन्दुस्तान आकर बेहद खुशी हुई। अब लग रहा है कि मैं खुली हवा में सांस ले रही हूं। मैं सुषमा मैडम को धन्यवाद देती हूं। मैं सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई थी। वहां, ताहिर ने मुझे नींद की गोलियां देकर टॉर्चर किया। किडनैप कर मुझे एक अजीब से गांव में रखा। वहां के लोग और बोली बिल्कुल अलग थी। उसने मुझे डराया और बेटी को किडनैप करने की धमकी देकर साइन करा लिए थे।”
Uzma - Welcome home India's daughter. I am sorry for all that you have gone through.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 25 May 2017
सुषमा स्वराज ने कहा कि उज्मा की कहानी उज्मा से ही सुनी हैं क्योंकि बहुत सी बातें मुझे आज मालूम हुई है। सुषमा जी ने कहा कि "मैं अपना फर्ज अदा कर रही थी. जबकि उज्मा उन्हें बार बार धन्यवाद कर रही थी."
सुषमा स्वराज ने कहा कि
"उज्मा ने संकट में इंडियन हाईकमिशन पर भरोसा किया. ये बड़ी बात है. कहीं एक रोशनी की किरण दिखे, वो भारतीय दूतावास दिखता है. जेपी सिंह जैसे अफसरों पर गर्व है.'
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold