v योगी सरकार फुल ऑन एक्शन में - आधी रात तक चल रही है मीटिंग | Stillunfold

योगी सरकार फुल ऑन एक्शन में - आधी रात तक चल रही है मीटिंग

यूपी में जबसे योगी सरकार बनी है तभी से हर दिन उनक

7 years ago
योगी सरकार फुल ऑन एक्शन में - आधी रात तक चल रही है मीटिंग

यूपी में जबसे योगी सरकार बनी है तभी से हर दिन उनका एक नया एक्शन दिखने को मिल रहा है। शपथ ग्रहण समारोह के दिन योगी आदित्यनाथ ने जो भी वादे जनता से किये थे। वो उन्हें पूरा करने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे है। उन्होंने अपने वादे के मुताबित अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही किसानों का 36000 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। 

योगी सरकार जनता के हित में काम करना चाहती है और इसके लिए देर रात तक भी काम कर रही है। कुछ खबरों के मुताबित गुरुवार के दिन योगी ने देर रात लगभग 1 बजे तक अधिकारियों से प्रेजेंटेशन लिए। उन्होंने अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई सारे बड़े निर्णय लिए गए है।

आपको बता दे कि जेवर में एयरपोर्ट को योगी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा 14 अप्रैल से हर जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला भी हुआ है। राज्य की तमाम योजनाओं में अब ‘मुख्यमंत्री’ नाम जोड़ने का फैसला भी किया गया है।

कारोबार को बढ़ाया जायेगा 

यूपी में कारोबार को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार अब गुजरात मॉडल को अपना सकती है। इसके लिए वे ऑनलाइन एप भी शुरू करने वाली है। इस चीज़ को आगे बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने कड़क निर्देश दिए है। कारोबार को लेकर बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।



जेवर में बनाया जायेगा एयरपोर्ट

Source = Ndtvimg

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक जिन योजनाओं में देरी हुई है, उन योजनाओ को पूरा किया जायेगा। अब नोएडा के पास ही जेवर में एयरपोर्ट बनाया जायेगा। दरहसल मायावती के राज में ही इसका फैसला हो गया था किन्तु अखिलेश सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाना चाहती थी।

100 दिनों में पांच लाख नए कनेक्शन 

बिजली चोरी रोकने के लिए भी योगी सरकार ने कदम उठाये है। योगी ने इसके लिए अफसरों को एक प्रोजेक्ट बनाने को कहा है ओर तो ओर योगी ने अगले 100 दिनों में पांच लाख नए कनेक्शन करने के भी आदेश दिए है। 14 अप्रैल के दिन पियूष गोयल के साथ ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा की महत्वपूर्ण बैठक होगी। संकल्प लिया जा रहा है कि 2018 के अंत तक यूपी के हर घर में बिजली पहुंचेगी।

योजनाओं में जुड़ेगा मुख्यमंत्री नाम

यूपी सरकार ने फैसला किया है कि सभी योजनाओं में से समाजवादी शब्द हटाकर अब से केवल मुख्यमंत्री का नाम लिया जायेगा, अर्थात कोई भी योजना अब किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के नाम से नहीं रखी जाएगी।


शराब की दुकानें होंगी बंद

Source = Aninews

उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य के कुछ इलाकों में शराब बंद करवा रही है। दरहसल कुछ इलाको में शराब की दुकानों को लेकर विरोध हो रहा हैं। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता के ऊपर फूटे गुस्से को शांत करते हुए कहा कि वे जनता की भावनाओ को समझते है, लेकिन जनता कानून अपने हाथो में ना ले। यूपी के एक्साइज मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘किसी भी कीमत पर हम शराब की दुकान को ऐसे इलाकों में नहीं चलने देंगे, जहां स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं भले ही उससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि क्यों ना हो।’’


Comment