v मोदी और ट्रम्प का संकल्प - मिलकर करेंगे इस्लामिक आतंकवाद का अंत | Stillunfold

मोदी और ट्रम्प का संकल्प - मिलकर करेंगे इस्लामिक आतंकवाद का अंत

वाइट हाउस में प्रधानमंत्र

6 years ago
मोदी और ट्रम्प का संकल्प - मिलकर करेंगे इस्लामिक आतंकवाद का अंत

वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की पहली मुलाकात कई मायनों में सफल रही। इस पहली मुलाकात में दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर गुप्त साझेदारी को लेकर भी समझौता हुआ। साथ ही ट्रम्प और मोदी ने इस्लामिक आतंकवाद को साथ मिलकर खत्म करने का संकल्प भी लिया। ट्रंप ने कहा कि हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को बर्बाद कर देंगे।

मिलकर करेंगे इस्लामिक आतंकवाद का अंत

ट्रंप ने कहा कि हम इस्लामिक आतंकवाद के ठिकानों को लक्ष्य बनाएंगे। इसके लिए दोनों देशों की सेनाएं अगले महीने जापानी नेवी के साथ साझेदारी का अभ्यास करेंगी। इसके अतिरिक्त ट्रैम्प ने अफगानिस्तान को सहयोग देने के लिए भारत का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा दोनों देशों के संबंधों ने अन्य देशों के लिए भी मिसाल पेश की है।

ट्रम्प को भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का निमंत्रण भी दिया। साथ ही साझा बयान के मुताबिक दोनों देश के नेताओं ने कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और इससे मिलकर निपटने का आव्हान भी किया।  

ट्रंप की बेटी इवांका आएंगी भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप के नेतृत्व के लिए मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप को भारत आने का  आमंत्रण दिया है और इस आमंत्रण के लिए उन्होंने सहमति भी दे दी है। साथ ही मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया के द्वारा किये गए इस भव्य स्वागत के लिए आभारी हूँ। मोदी ने कहा कि यह सम्मान सवा सौ करोड़ भारतीयों का है।

दोनों देशों का लक्ष्य है आगे बढ़ना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों द्वारा हुई वार्ता इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह बातचीत बहुत महत्वपूर्ण रही, क्योंकि यह वार्ता विश्वास पर आधारित थी। मोदी ने कहा मेरा और राष्ट्रपति का लक्ष्य एक ही है, दोनों देशों लोगों को आगे ले जाना।

भारत से मिला अमेरिकियों को रोजगार

ट्रंप ने कहा कि हमारे पास संबंधों को ठीक करने का दृश्टिकोण है। उन्होंने कहा कि हम नई तकनीक, नए इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और हमें खुशी है कि दोनों देशों के बीच कारोबार भी  शीघ्रता से बढ़ा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत द्वारा अमेरिका से सैकड़ों एयरक्राफ्ट्स के आयात करने से हजारों अमेरिकियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।  

ट्रंप ने की मोदी की प्रसंसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत से पहले ही कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने मोदी के लिए व्हाइट हाउस में कहा कि आर्थिक क्षेत्र में आपने बहुत बड़ा काम किया है। आप कई तरह से बहुत प्रसंसनीय काम कर रहे है जिसके लिए मै आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।

अनेक मुद्दों पर चर्चा का रुख था गंभीर 

मोदी ने कहा कि हम अमेरिका को अपनी सामाजिक और आर्थिक फ्लैगशिप योजनाओं में सहभागी बनाने को तैयार हैं। यह भी कहा कि हम न्यू इंडिया और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन पर साथ मिलकर कार्य करेंगे। हमारा लक्ष है व्यापार, निवेश का भरपूर विकास  करना  हम टेक्नॉलजी और एजुकेशन पर भी कार्य करेंगे। मोदी ने कहा कि हम न केवल संभावनाओं के संगी हैं, बल्कि आने वाली चुनौतियों से निपटने में भी भागीदार हैं। इस मीटिंग में हमने अतिवाद, कट्टरवाद और सबसे अहम् आतंकवाद से पैदा होने वाली चुनौतियों पर गंभीर चर्चा की है।

आतंकवाद के खिलाफ पहला कदम

Source = Cdn

सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (5.2-5) के बीच होने वाली बैठक से ठीक पहले अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सितंबर, 2016 में सलाहुद्दीन ने कश्मीर मसले की किसी शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश को बाधित करने का संकल्प लिया था, अधिक से अधिक कश्मीरी युवाओं को आत्मघाती हमलावर बनाने की चेतावनी दी थी और कश्मीर घाटी को 'भारतीय सुरक्षाबलों के लिए कब्रगाह' में तब्दील करने का संकल्प भी लिया था. बयान में आगे कहा गया है, "हिजबुल मुजाहिदीन के वरिष्ठ नेता रहने के दौरान सलाहुद्दीन के नेतृत्व में हिजबुल ने जम्मू एवं कश्मीर में अप्रैल, 2014 को हुए बम विस्फोट हमले सहित अनेक आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली."

Comment