v मस्जिद में लाउडस्पीकर सही तो कांवड़ यात्रा में ढोल, नगाड़े, डमरू गलत कैसे - योगी आदित्यनाथ | Stillunfold

मस्जिद में लाउडस्पीकर सही तो कांवड़ यात्रा में ढोल, नगाड़े, डमरू गलत कैसे - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत

6 years ago
मस्जिद में लाउडस्पीकर सही तो कांवड़ यात्रा में ढोल, नगाड़े, डमरू गलत कैसे  - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमाज और जन्माष्टमी को लेकर कहा कि यदि सड़क पर ईद में नमाज पढ़ी जा सकती है, तो कांवड़ियों को यात्रा के दौरान नाचने, गाने और डीजे बजाने पर हम कैसे रोक सकते है। योगी ने यह बात बुधवार को केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में एक पत्रिका का लोकार्पण करते हुए कही। योगी ने कहा कि सभी धर्मो को अपने अपने त्योहार मनाने की पूर्ण आजादी है। आप नमाज पढ़िए, क्रिसमस मनाइए सारे त्यौहार मनाईये कुछ भी करिए परन्तु जो भी करे वह कानून के दायरे में होना चाहिए।

पिछली सरकार द्वारा लगाए गए रोक पर बोले योगी

Source = Mangalam

उन्होंने पिछली सरकार को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जो खुद को यदुवंशी कहते हैं, उन्होंने पुलिस स्टेशन और पुलिस लाइंस में जन्माष्टमी के आयोजनों पर प्रतिबन्ध लगाया था। जन्माष्टमी के आयोजन पर पिछली सरकार द्वारा लगाए गए रोक पर उन्होंने कहा कि कहीं भी नमाज पढ़ने की आजादी है तो फिर थानों में जन्माष्टमी (2.4-6) पर कैसे सवाल उठा सकते हैं?

काबड़ यात्रा पर कैसा प्रतिबन्ध

Source = Hindumythology

योगी ने बोला कि, 

"अधिकारियों ने मुझे बताया कि कांवड़ यात्रा में  माइक्रोफ़ोन, डीजे और म्यूज़िक सिस्टम पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा तो मैंने उनसे ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि माइक्रोफोन का उपयोग प्रतिबंधित है। साथ ही किसी भी पूजास्थल से ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए।"

इस पर योगी ने अधिकारियों से कहा, 

"मैंने कहा कि अफसर ये सुनिश्चित करें कि यह कांवड़ यात्रा है कि शव यात्रा? अरे कांवड़ यात्रा में बाजे नहीं बजेंगे, ढोल नहीं बजेंगे, डमरू नहीं बजेंगे, चिमटे नहीं बजेंगे, लोग नाचेंगे-गाएंगे नहीं, माइक नहीं बजेगा तो वो यात्रा कांवड़ यात्रा कैसे होगी?"

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 

"मैंने प्रशासन से कहा कि मेरे समक्ष एक आदेश पारित करिए कि हर जगह के लिए माइक प्रतिबंधित होनी चाहिए, हर स्थान पर बैन होनी चाहिए और ये तय करिए कि किसी भी धर्मस्थल में, उसके दायरे से बाहर, उसकी आवाज नहीं आनी चाहिए। क्या इसको लागू कर पाएंगे? यदि लागू नहीं कर सकते हैं? तब कांवड़ यात्रा भी ऐसे ही चलेगी उसमें डीजे को प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा।"

लोकार्पण के दौरान बोले योगी

Source = Udayavan

योगी आदित्यनाथ लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थेI पत्रकारिता संस्थान, लखनऊ जनसंचार और प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान के अनुसार केशव संवाद पत्रिका के विशेषांक 'अंत्योदय की ओर' का लोकार्पण किया गया।

सीएम ने इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव तक बीजेपी के अजेंडे की झलक दिखाई। उन्होंने सरकार बनने के उपरांत अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाए जाने को पहली उपलब्धि के तौर पर प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने कांवड़ियों को दी गई सुरक्षा और सहूलियतें गिनाईं।  

किसानों की कर्जमाफी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इसके लिए कोई अतिरिक्त टैक्स लगाकर फंड नहीं जुटाया गया, केवल तुष्टीकरण की योजनाओं का खर्च बचाकर व्यवस्था की गई। 

बता दे कि वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भदौरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। साथ की राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ एमपी दुबे भी उपस्थित रहे। अख़बार के मुताबिक आरएसएस के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी इस कार्यक्रम में उपथित थे।

Comment