v
'आजतक' और इंडिया टुडे ने देश का मिजाज जानने के लिए K...
'आजतक' और इंडिया टुडे ने देश का मिजाज जानने के लिए KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है। यह ओपिनियन पोल देश के 19 राज्यों असम, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, गुजरात, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल मंं किया गया। यह सर्वे 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच किया गया थाI
यह सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' नाम से किया गया है। इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों का विचार जाना गया। इस सर्वे में 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वाले थे I
इस सर्वे के अनुसार यदि अभी चुनाव हुए तो एनडीए को 349 सीटें और यूपीए को 75 तथा अन्य को 119 सीटें मिल सकती हैं। छह महीने पहले हुए सर्वे के मुकाबले की अपेक्षा इस सर्वे के अनुसार एनडीए को 11 सीटें कम मिल रही हैं।
अपने तीसरे साल में भी मोदी सरकार यदि 300 से ज्यादा सीटें बनाए रखती है तो इसे एक बड़ी भारी उपलब्धि ही कहा जाएगा.
यदि वोट फीसदी की बात की जाए तो सर्वे में एनडीए को 42 फीसदी और यूपीए को 28 फीसदी वोट मिलने की संभावना बताई जा रही है।
इससे हटकर यदि अलग पार्टी के हिसाब से सीटों पर दृष्टि डालें तो बीजेपी को 298 सीटें, कांग्रेस को 47 और अन्य को 198 सीटों पर सफलता मिल सकती हैं।
सीटों का मिजाज पिछले कुछ सर्वे में कुछ इस तरह बदला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सर्वे में निरंतर बढ़ रही है।
इंदिरा गांधी अगस्त 2014 में हुए सर्वे में लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी से 12 फीसदी आगे थीं, परन्तु इस बार के सर्वे में पीएम मोदी लोकप्रियता के मामले में इंदिरा गांधी से 16 फीसदी आगे हैं।
इस सर्वे में सबसे शानदार मंत्री की लिस्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना स्थान बनाया है I 28 फीसदी लोगों ने अरुण जेटली को पसंद किया।
वहीं पर इस लिस्ट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे नंबर पर रहे और लोगो की पसंद में सुषमा स्वराज तीसरे स्थान पर रही।
कांग्रेस के सबसे संभावित प्रधानमंत्री कैंडिडेट के लिए 25 फीसदी वोटों के साथ राहुल गांधी सबसे आगे हैं, परन्तु आपको बता दे कि पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार 5 फीसदी की कमी आई है।
सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर सवाल लोगों से पूछा गया।
इसके जवाब में लोगों ने पीएम मोदी के काम को 63 फीसदी शानदार बताया, जबकि 23 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को औसत माना है।
इसके अतिरिक्त लोगों ने बताया कि पीएम मोदी के कामकाज के प्रदर्शन में जनवरी 2017 में छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गईI
इसमें विशेष बात यह है कि पीएम मोदी के कामकाज को शानदार बताने के मामले में गांव के मुकाबले शहर के लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गईI
क्या नरेंद्र मोदी सरकार की पॉलिसी कश्मीर मुद्दे को लेकर सही दिशा में है?
इस बारे में देश क्या सोच रहा है? इस सवाल को भी इंडिया टुडे (2.4-9) ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश के सामने रखा।
42 फीसदी लोगों का मानना है कि जम्मू-कश्मीर के हालात को एनडीए सरकार ने बेहतर तरीके से संभाला है I
21 फीसदी लोग मानते हैं कि अब भी हालात बेहतर नहीं हुए हैं, पहले के जैसे ही हैंI हालात और बिगड़ गए हैं ऐसा 18 फीसदी लोग मानते है I
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold