v
21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नजदीक आ गया है...
21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नजदीक आ गया है। ऐसे में योगा को ओर भी लोकप्रिय बनाने के लिए मोदी सरकार इस बार कुछ खास प्रयास कर रही है। आयुष मंत्रालय योग दिवस को स्मरणीय बनाने के लिए कई नयी नीतियों पर कार्य कर रहा है। मंत्रालय योग दिवस के उपलक्ष्य पर इस दिन देश विदेश में बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली है।
इस बार 21 जून को 74 शहरो में मोदी सरकार के 74 मंत्री योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। साथ ही आयुष मंत्री श्रीपद नाईक भी उनके साथ यहाँ मौजूद रहेंगे। जबकि योग दिवस के दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में योगा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा दिल्ली में वैंकेया नायडू, हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर तिहरा में राजनाथ सिंह भी योग कार्यक्रम में नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों और एथलीट्स से योग को अपनी जिंदगी में शामिल करने का आग्रह किया है। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के सिंथेटिक ट्रैक और स्टेडियम उद्घाटन के उपलक्ष्य में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कही। उन्होंने कहा कि
"हमारे एथलीट्स भी योग को अपनी रोज की जिंदगी में शामिल कर रहे हैं। उसका चौंकाने वाला परिणाम होगा, जिसे पूरा विश्व देखेगा। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम योग को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने की पूरी कोशिश करें।"
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा डे मनाया जाता है। जो वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन देता है। आपको बता दे कि पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। जिसका आरंभ 27 सितम्बर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से किया था।
भाषण में मोदी ने कहा कि "योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।"
कई वैश्विक नेताओं ने इसका समर्थन किया। जिसमे सबसे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को सराहा था। इसके बाद सयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा 177 से अधिक देशों, कनाडा, चीन और मिस्र आदि ने भी इसके लिए अपनी अपनी सहमति जताई थी। जिसके बाद से 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित कर दिया गया। संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों ने 11 दिसम्बर 2014 को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (1.2-1) योग दिवस" 21 जून को मनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold