v
कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को भारतीय सुरक्षा
कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों कमांडर अबु दुजाना मारा गया। एनकाउंटर से ठीक पहले कमांडर अबु दुजाना ने सरेंडर करने से इंकार कर दिया था। इस बात का स्पष्टीकरण एक आर्मी अफसर और दुजाना के मध्य फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से हुआ। फोन पर दुजाना ने अफसर से कहा कि
'मुबारक हो आपको, आपने मुझे पकड़ लिया, लेकिन मैं सरेंडर नहीं करूंगा। उसने यह भी कहा कि मैंने जिहाद के लिए अपना घर छोड़ा है। मेरे साथ जो करना है कर लीजिए।'
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति की सहायता से एक आर्मी ऑफिस ने दुजाना से फोन पर संपर्क किया। फ़ोन पर दुजाना ने कहा , 'क्या हाल है? मैंने पूछा, क्या हाल है?' इस पर अफसर ने बोला, 'मेरा हाल छोड़ दुजाना। तुम सरेंडर क्यों नहीं कर देते? तुमने एक लड़की से शादी की है। तुम जो कर रहे हो वो सही नहीं है।पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां कश्मीर के लोगों को परेशान करने के लिए तुम्हारा उपयोग कर रही हैं।
अफसर को इस पर दुजाना ने जवाब दिया,
' मैं क्या करूं। हम निकले थे शहीद होने। जिसको गेम खेलना है, खेलो। कभी हम आगे, कभी आप, आज आपने मुझे पकड़ लिया। मुबारक हो आपको। जिसको जो करना है कर लो। मैं सरेंडर नहीं कर सकता। जो मेरी किस्मत में लिखा होगा, अल्लाह वही करेगा, ठीक है?'
अफसर ने दुजाना से कहा कि तुम्हें अपने माता-पिता की चिंता होनी चाहिए। तुम उनके पास वापस जा सकते हो। तुम ये सब क्यों कर रहे हो।
पहली ऑन रिकॉर्ड में अबु दुजाना ने स्वीकारा कि वह पाकिस्तान के गिलगिट-बलिस्तान का रहने वाला है। अपना परिवार छोड़कर जिहाद के लिए कश्मीर घाटी में आया है। दुजाना ने कहा, जिस दिन मैं उनको छोड़ कर आया, मेरे मां-बाप तो उसी दिन मर गए। इस बात पर अफसर ने कहा पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकियों से भारतीय सेना खून-खराबा नहीं चाहती है। हर किसी के लिए अल्लाह है। फिर दुजाना ने कहा कि वह गेम समझ रहा है।
आपको बता दे कि सुरक्षाबलों ने कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया है। जिसके तहत घाटी में आतंक के पर्याय बन गए लश्कर कमांडर अबु दुजाना को पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में मार गिराया गया था। जब हिंदुस्तान में खून बहाने के लिए सीमा पार से गरीब युवाओं को भेजा जाता है तो इनको भरोसा दिलाते हैं कि यदि मारे गए तो जन्नत जाओगे। वहां 72 हूरें तुम्हारा इंतजार कर रही होगी। 30 लाख का इनामी अबू दुजाना उन्हीं हूरों के बीच पहुंच गया।
ऑपरेशन ऑलआउट के जरिये कुलगाम में सेना ने दो ओर आतंकियों को मार गिराया है। साथ ही शोपियां में तीन आतंकियों को सेना ने घेर लिया है, मुठभेड़ अभी जारी है। ऑपरेशन ऑलआउट के जरिये कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। साथ ही शोपियां में तीन आतंकियों को सेना ने घेर लिया है मुठभेड़ जारी है। सेना के एक अधिकारी और एक जवान के शोपियां एनकाउंटर में शहीद होने की सूचना है और एक अन्य जवान घायल भी हुआ है।
आपको बता दे रात 2:30 बजे आर्मी, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को गश्त के दौरान पता चला कि कुछ उग्रवादी जोइपोरा गांव में छिपे हुए हैं। उसके उपरांत वहां CASO लगाकर इलाके को घेर लिया गया। सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में चलाया गया, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold