v
भारत के 13वें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री वेंक...
भारत के 13वें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने आज शपथ ग्रहण की। आज राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद श्री नायडू ने राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार सम्हाला। उपराष्ट्रपति बनाने के बाद उन्होंने अपना उद्भोदन भी दिया। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पहले ही राष्ट्रपति भवन में शुरू हो गई थी।
.@MVenkaiahNaidu to take oath as 13th #VicePresident of India today pic.twitter.com/PrpusCVAY6
— Doordarshan News (@DDNewsLive) 11 August 2017
उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने हिंदी में ही शपथ ग्रहण की। इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति भवन में हिस्सा लिया। श्री वेंकैया नायडू जी ने सुबह 11 बजे ससंद भवन पहुंचकर वहां मौजूद अतिथियों के सामने औपचारिक रूप से उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार ग्रहण किया।
India gets her 13th #VicePresident - @MVenkaiahNaidu takes oath at Rashtrapati Bhavan
— Doordarshan News (@DDNewsLive) 11 August 2017
WATCH LIVE: https://t.co/tfAs3hvjI8 pic.twitter.com/2QXw9ECjm5
श्री नायडू ने राज्यसभा में मौजूद सभी अतिथियों को धन्यवाद कहा उसके उपरांत उन्होंने अपना पहला भाषण दिए। बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह गुजरात राज्यसभा के चुनाव में विजय हुए है। आज वो भी गुजरात राज्यसभा के सदस्य पद की शपथ लेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से श्री वेंकैया नायडू और विपक्ष की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए 771 वोटो की जरूरत थी। जिसमें से श्री नायडू जी को 516 वोट मिले और गोपालकृष्ण गांधी को 244 वोट मिले थे। इन वोट के नतीजों में श्री वेंकैया नायडू जी को देश का 13वें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया।
Delhi: #VicePresident designate M Venkaiah Naidu pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Patel Chowk pic.twitter.com/iOMdq50glh
— ANI (@ANI) 11 August 2017
Delhi: #VicePresident designate M Venkaiah Naidu visits Raj Ghat pic.twitter.com/LC5Lu25NZb
— ANI (@ANI) 11 August 2017
वेंकैया नायडू (2.4-4) अपने आवास, 30 APJ अब्दुल कलाम रोड से राजघाट गए। वहां पर इन्होंने महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट से निकलने के बाद DDU पार्क गए और वहां दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। यहाँ पहुंचकर पटेल चौक में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी महान क्रांतिकारियों के दर्शन करने के बाद वे राष्ट्रपति भवन जा पहुंचे जहां पर उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold