v सोनू निगम ने अभिजीत के सपोर्ट में ट्विटर के 7 मिलियन फॉलोअर्स को कह दिया गुड बाय | Stillunfold

सोनू निगम ने अभिजीत के सपोर्ट में ट्विटर के 7 मिलियन फॉलोअर्स को कह दिया गुड बाय

मंगलवार को ट्विटर ने गायक

7 years ago
सोनू निगम ने अभिजीत के सपोर्ट में ट्विटर के 7 मिलियन फॉलोअर्स को कह दिया गुड बाय

मंगलवार को ट्विटर ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया। दरहसल, अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके पश्चात ट्विटर इंडिया द्वारा इनका अकाउंट ससपेंड कर दिया गया।

सोनू निगम ने दिया अभिजीत का साथ

Source = Newindianexpress

अभिजीत के ट्विटर अकाउंट ससपेंड किये जाने के बाद उनका समर्थन करने के लिए सिंगर सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर अकांउट डिलीट करने का एलान कर दिया है। इसके लिए सोनू निगम ने लगातार 25 ट्वीट्स करके अभिजीत का साथ दिया। आपको बता दे कि इस तरह ट्वीट्स की लाइन लगाने वाले सोनू भी पहले अजान को लेकर किये गए ट्वीट्स के चलते विवादों में थे। लेकिन उनके प्रशंसकों ने उनका पूरा साथ दिया था। 

23 मई की सुबह सोनू ने ट्वीट किया

सोनू ने ट्वीट करके कहा कि क्या यह हकीकत है कि उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद हो जाना चाहिए थे।

Really? They suspended his account? Why? 90% of Twitter accounts then should be suspended too for worse fanaticism, Foul language & Threats! https://t.co/JwopfD44jl
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 23, 2017

शहला का अकाउंट क्यों बंद नहीं हुआ?

Source = Ndtvimg

सोनू ने आगे टवीट करके पूछा कि अभिजीत के किये गए कमेंट्स से कोई भी सहमत नहीं है तो आखिर बीजेपी को सेक्स रैकेट बताने वाले शहला के आरोप पर सब चुप क्यों है? जब अभिजीत का अकाउंट डिलीट हो सकता है तो शहला का क्यों नहीं?


यहाँ सब कुछ एक तरफा होता है

Source = Ndtvimg

सोनू का कहना है कि वो एकतरफा व्यवहार के विरोध में ट्विटर छोड़ रहे है। सोनू ने अपने पक्ष को पूरी तरह साफ़ करते हुए कहा कुछ लोग मां-बहनों की गालियां देते हैं। ट्विटर पर गुस्सा करते है इस पर सार्थक चर्चा क्यों नहीं होती है? यहाँ बैलेंस कहा है।

"संतुलन कहा है? यह सब पूरी तरह एक तरफा क्यों है? ट्विटर पर हर कोई इतना नाराज क्यों है? क्यों किसी भी मुद्दे पर एक समझदारी भरा विमर्श नहीं हो सकता?"

मेरा कोई धर्म नहीं 

सोनू निगम ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि भले ही लोग मुझे एंटी मुस्लिम का दिमाग समझ रहे है, लेकिन मेरा कोई धर्म नहीं है। मुझे जो बेहतर लगता है, मै उसे अच्छा मान लेता हूँ। सोनू के मुताबित, हर किसी के विचारो का सम्मान किया जाना चाहिए, जो इस बात को नहीं समझना चाहते है, उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।

सोनू ने ट्वीट करके यह भी बताया कि वे ट्विटर के खिलाफ भी नहीं है। लेकिन ये गेम चेंजर है और यह ग्रेट प्लेटफॉर्म नहीं बन सकता है जब तक की थियेटर्स में दिखाई जाने वाली पोर्न बंद न कर दे। सोनू का ट्वीट के जरिये कहना है कि मैं एकतरफा शर्म से तंग आकर इसे छोड़ रहा हूं। लेकिन सोनू ने यह भी बताया की जब किसी प्लेटफार्म पर फ़िल्टर होगा वो वापिस आएंगे।

सोनू ने ट्विटर को अलविदा कहा

Source = Ndtvimg

सोनू (2.1-8) ने कई ट्वीट्स कर कहा कि प्रेस वाले और जो लोग मुझे ट्विटर पर फॉलो करते है वे मेरे ट्वीटर का स्क्रीन शॉट ले लें, क्योंकि मैं ट्विटर से विदाई ले रहा हूँ और यह ट्वीट यहाँ ज्यादा वक्त तक रहेंगे। सोनू ने तकरीबन 7 मिलियन फॉलोअर्स से विदाई लेने का निश्चय किया और कहा कि 

"मैं समझ सकता हूं कि आप किसी सोते हुए को जगा सकते हो, लेकिन उसे नहीं जो जागते हुए सोता है।'' 
''मीडिया बंट चुकी है। कुछ राष्ट्रवादी हैं तो वो जिनका खून ठंडा हो गया है और वह अपने इतिहास और पूर्वजों से सीख नहीं लेना चाहते हैं। यहां लोग आपको एकतरफा आशीर्वाद देते हैं। कुछ तो आपकी मौत की दुआ करते हैं। कुछ यंग लड़के-लड़कियां और बच्चे आतंकियों की तरह बर्ताव करते हैं।''
Comment