v
सोमवार 24 अप्रैल के दिन, छत्तीसगढ़ के
सोमवार 24 अप्रैल के दिन, छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर घातक हमला बोल दिया था। जिसके चलते 26 जवान शहीद हो गए और 6 जवान घायल हो गए थे। इस हमले में घायल एक जवान शेर मोहम्मद की हालत में अब तेजी से सुधर हो रहा है। यहाँ तक कि वे अब अच्छे से बातचीत भी कर पा रहे हैं। उनके बाजुओं और कमर में लगी गोलियों के छर्रे निकाल लिए गए हैं।
इन जवानो को एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शेर मोहम्मद से मिलने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, हंसराज अहीर और मुख्यमंत्री रमन सिंह भी हॉस्पिटल पहुंचे। शेर मोहम्मद से मिलने से पहले राजनाथ सिंह ने तीन और घायल जवानों का हालचाल जाना। आपको बता दे कि इन जवानों के परिजन अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं किन्तु CRPF के जवान अपने घायल साथियों का पूरा ध्यान रख रहे हैं।
Raipur: Home Minister Rajnath Singh and Chhattisgarh CM Raman Singh meet injured CRPF personnel, at Ramkrishna Care Hospital #Sukma pic.twitter.com/plgCoulflz
— ANI (@ANI_news) 25 April 2017
राजनाथ सिंह जब जवान शेर मोहम्मद से मिले तो मोहम्मद ने उन्हें सिलसिलेवार वहा का पूरा वाकया सुनाया। शेर मोहम्मद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को स्पेशल पावर देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की दगाबाजी के चलते बस्तर में सुरक्षाबलों के जवान शहीद हो रहे हैं। मोहम्मद ने कहा कि नक्सलियों द्वारा CRPF और पुलिस पर हमला करने के लिए ग्रामीणों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया गया है।
ग्रामीणों को सामने की ओर रख कर नक्सली सुरक्षाबलों पर हमले करते हैं। यदि ऐसे में CRPF के जवान हमला करते तो ग्रामीण मारे जाते, इसलिए जवान फायरिंग भी नहीं कर पाए। किन्तु ग्रामीणों को ढाल बना कर नक्सलियों ने उन पर चौतरफा हमला कर दिया। जिसके चलते CRPF के 25 जवान शहीद हो गए।
Aise vishey pe rajneeti karna ghor paap hai,kya kadam uthaane hain ye greh mantralay pe chhod dena chahiye:Jitendra Singh,Union Min #Sukma pic.twitter.com/Uqi0QIyaW9
— ANI (@ANI_news) 25 April 2017
शेर मोहम्मद ने यह भी बताया कि नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में उन्होंने और उनके साथियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद तीन-चार नक्सलियों के सीने में गोली मारी है। हमले में तक़रीबन 300 नक्सली शामिल थे। उन्होंने कहा हम गिनती मे उनके आधे थे, इसके बावजूद भी हमनें उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और लगातार फायरिंग चालू रखी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold