v योगी के राज में विश्वविद्यालयों में हो रहा है रामकथा का आयोजन | Stillunfold

योगी के राज में विश्वविद्यालयों में हो रहा है रामकथा का आयोजन

योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश में...

6 years ago
योगी के राज में विश्वविद्यालयों में हो रहा है रामकथा का आयोजन

योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के पश्चात् विश्वविद्यालय, कॉलेज और कैंपसों में भी अब भगवा रंग पसंद आने लगा है। यह इसलिए क्योंकि यूपी के विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्थान पर धार्मिक क्रियाकल्पों पर ज्यादा रुझान बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय में रामकथा जैसे धार्मिक कार्य बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाये जा रहे है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय इस विषय का बानगी बना हुआ है।

पूर्वांचल विश्विद्यालय में रामकथा का आयोजन 

रामकथा अमृतवर्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय में किया जा रहा है। यह रामकथा यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की गई है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में आचार्य श्री शांतनु महाराज रामकथा का वाचन करने वाले है।

आपको बता दे कि विश्वविद्यालय इस रामकथा का पूरा खर्च उठा रहा है। अर्थात इस कार्यक्रम का आयोजन सरकारी खर्च पर विश्वविद्यालय की श्रीराम कथा आयोजन समिति यूनिवर्सिटी के संगोष्ठी भवन में है। सभी रामभक्तों से समिति ने कार्यक्रम में समिलित होने की प्रार्थना की है।

योगी से मिली रामकथा की प्रेरणा

विश्व विद्यालय के कुलपति राजाराम यादव ने बताया कि मुझे शुरुवात से ही रामकथा में रूचि रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी सेवा के दौरान इलाहाबाद में भी वह इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होते रहे है।

रामकथा के आयोजन की प्रेरणा के विषय में जब विश्व विद्यालय परिसर में कुलपति से पूछा गया तो उन्होंने बड़े गर्व से यह स्वीकारा और कहा कि पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित हुए वीसी सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा संस्थानों में रामकथा के आयोजन की प्रासंगिकता के बारे बताया था। मुख्यमंत्री से ही पूर्वांचल विश्व विद्यालय में रामकथा के आयोजन की प्रेरणा से मिली है। इस बात को कुलपति राजाराम सहज स्वीकार करते हैं।

विश्वविद्यालय से जुड़े हैं 367 ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कॉलेज

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार इस विश्वविद्यालय कि स्थापना 2 अक्टूबर 1987 को की गयी थी। यह यूनिवर्सिटी पूर्वी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों को कवर करती है। जिससे 367 ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कॉलेज जुड़े हैं।

अमित शाह के साथ सीएम योगी भी ‘जन रक्षा यात्रा’ में शामिल

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में शुरू हुयी ‘जन रक्षा यात्रा’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होने वाले है।आपको बता दे कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध माकपा की कथित हिंसा को लेकर विरोध जताने हेतु मंगलवार को ‘भारत माता की जय’ के नारों के मध्य 15 दिन की पदयात्रा प्रारंभ की थी। माना जा रहा है कि भाजपा केरल में वाम दलों को एक कड़ी चुनौती प्रस्तुत करने वाली पार्टी के रूप में उभर रही है।

Comment